सरायकेला/ Pramod Singh जिले के कांड्रा मोड़ स्थित मैदान में 22 दिसंबर को 14 वां सरायकेला- खरसावां जिला क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप का आयोजन होगा. इसकी जानकारी जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव सिकंदर महतो ने दी.
उन्होंने बताया इस प्रतियोगिता से चयनित खिलाड़ी 31 दिसंबर 2024 को जमशेदपुर में आयोजित 16 वीं झारखंड राज्य स्तरीय क्रॉस कंट्री चैम्पियनशिप में शामिल होंगे. सभी खिलाड़ी का आयु वर्ग जनवरी 2025 आधार होगा. इस प्रतियोगिता में पुरुष महिला वर्ग 10 किमी, अंडर- 20 बालक वर्ग 8 किमी,अंडर- 20 बालिका वर्ग 6 किमी, अंडर- 18 बालक- 6 किमी, बालिका- 4 किमी व अंडर-16 बालक- बालिका- 2 किमी का आयोजन होगा.
इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों के लिए 100 रूपये नांमाकन शुल्क रखा गया है. सचिव सिकंदर महतो ने बताया कि सभी खिलाड़ियों के लिए एएफआई यूआईडी कार्ड बनाना जरुरी है तभी वे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं. यूआईडी बनने में दो दिन का समय लगता है इसलिए सभी खिलाड़ी जल्द एसोसिएशन के करमु मंडल से संपर्क कर यूआईडी कार्ड बना लें.