आदित्यपुर: महीनों से पेयजल संकट से जूझ रहे नगर निगम वासियों के लिए राहत की खबर है. जहां नगर निगम के प्रयास से अनियमित जलापूर्ति पर विराम लग गया है. बुधवार से आवासीय परिसर सहित तमाम क्षेत्र में पानी की सप्लाई शुरू हो जाएगी. मंगलवार को इसका काम लगभग पूरा हो चुका है.
शर्मा बस्ती में हो रहे मरम्मत कार्य का निरीक्षण करने पहुंची उपनगर आयुक्त पारुल सिंह ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जिंदल और नगर निगम की टीम ने दिन-रात मेहनत कर समय से पूर्व काम को पूरा कर लिया है. मालूम हो कि शर्मा बस्ती के समीप रेलवे लाइन के नीचे से पार हो रहे जलापूर्ति के पाइप लाइन में खराबी आने के कारण बीते कई महीनों से लाखों लीटर पानी बर्बाद हो रहा था. जिससे आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में जलापूर्ति नहीं हो पा रही थी. वहीं नगर निगम के खिलाफ लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा था. जिसके बाद उपनगर आयुक्त ने रेलवे से एनओसी लेने के बाद युद्ध स्तर पर काम शुरू करने का निर्देश दिया. जिसका नतीजा है कि समय से पूर्व उक्त गड़बड़ी को दुरुस्त कर लिया गया है.