खरसावां/ Ajay Kumar विधानसभा से हैट्रिक तीसरी बार विधायक चुने जाने के बाद विधायक दशरथ गागराई के सम्मान में झामुमो भाग-1 के कार्यकर्ताओं ने आभार यात्रा निकाली. यात्रा का शुभारंभ बड़ाबाम्बो के शहीद सोमाय गागराई चौक से झामुमो कार्यालय तक निकाली गई. इससे पूर्व विधायक दशरथ गागराई ने बड़ाबाम्बो चौक में वीर शहीद सोमाय गागराई के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी.
इसके बाद विधायक हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन करते हुए पैदल यात्रा कर झामुमो कार्यालय पहुंचे. जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने विधायक दशरथ गागराई एवं उनकी पत्नी सह समाजसेवी बासंती गागराई को बुके देकर स्वागत किया. इस दौरान विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि लोगों ने जिस आशा के साथ मुझे आशीर्वाद दिया उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा. उन्होनें कहा कि खरसावां विधानसभा क्षेत्र का चौमुखी विकास करना पहली प्राथमिकता होगी. विधायक श्री गागराई ने कहा कि यह मेरी नहीं खरसावां की जनता की जीत है.
इसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं एवं लोगों के बीच लड्डू का वितरण किया गया. मौके पर नायडू गोप, कृष्णा प्रधान, सानगी हेम्ब्रम, दशरथ महतो, रंगबाज बेहरा, मुन्ना मोहंती, कृष्णा साव, सिरो नायक, चिंतामणि महतो, सिताराम महतो, संजू हाईबुरू, यशोदा गोप, कुनी बोदरा, यमुना तांती, यशवंत प्रधान, हिमांशु महतो समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.