सरायकेला: जशपुर पंचायत की मुखिया के पति एवं पारा शिक्षक सोनू सरदार की हत्या के बाद शनिवार को उनके शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका. दरअसल सरायकेला सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम की व्यवस्था नहीं होने के कारण उनके शव को एमजीएम मेडिकल कॉलेज जमशेदपुर भेजा गया. वहां भी एक्सपर्ट फोरेंसिक डॉक्टर के नहीं होने के कारण आज के लिए पोस्टमार्टम टाल दिया गया.
इधर सूचना मिलते ही भाजपा नेता रमेश हांसदा एमजीएम मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और एमजीएम अधीक्षक और एमजीएम मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल से मुलाकात कर पोस्टमार्टम अच्छे तरीके से करवाने का अनुरोध किया. प्रिंसिपल दिवाकर हांसदा ने आश्वासन दिया कि कल सुबह पोस्टमार्टम कर दिया जाएगा क्योंकि हत्या का मामला है इसलिए प्रिंसिपल कोई रिस्क लेना नहीं चाह रहे थे.
वहीं भाजपा नेता ने घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए इसे पुलिस की विफलता करार दिया और कहा कि सोनू सरदार जैसे लोगों की हत्या ने साबित कर दिया कि जिले में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. किसी को भी मारना बहुत आसान हो गया है. बेखौफ होकर अपराधी हथियार लेकर घूम रहे हैं. वहीं सरकार ट्रांसफर पोस्टिंग में मस्त है. आज एक समाजसेवी को इस तरह मार कर गांव के अंदर से चले जाना जिला पुलिस के विफलता को उजागर करता है. उन्होंने पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए हत्यारों को चिन्हित कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है.