जमशेदपुर: झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और कोडरमा विधायक सह राज्य की पूर्व मंत्री डॉ. नीरा यादव के शनिवार को जमशेदपुर दौरे के दौरान भाजपा सिख नेताओं ने उनका स्वागत अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ देकर किया. इस मौके पर भाजपा नेता अभय सिंह भी उपस्थित थे.
विज्ञापन
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी से सिख नेताओं ने राजनीतिक चर्चा की और भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर भी चर्चा हुई. जिसमें सिख नेताओं ने भी अपने विचारों को रखा और बाबूलाल मरांडी के दिशा- निर्देश अनुसार पार्टी हित में कार्य होगा इसको सुनिश्चित किया. इस मौके पर सिख भाजपा नेता सतबीर सिंह ‘सोमू’, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी रविंदर सिंह ‘रिंकू’, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री चंचल भाटिया सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.
विज्ञापन