खरसावां/ Ajay Kumar शनिवार को पुलिस- प्रशासन की ओर से अफीम (पोस्तु) की खेती व बिक्री के विरुद्ध में खरसावां थाना क्षेत्र के लखनडीह, रघुनाथपुर, लोवाबेड़ा और नारायणबेड़ा गांव में जागरुकता अभियान चलाया गया.
खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने लोगों को अफीम की खेती के दुष्परिणाम से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि अफीम की खेती करने से लेकर बिक्री करना कानूनन अपराध है. खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार ने उपस्थित ग्रामीणों को समझाया कि अफीम एवं पोस्तु की खेती ना करें. कानून में इसकी कड़ी सजा का प्रावधान है. उन्होंने ग्रामीणों को वैकल्पिक कृषि को अपनाने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि अगर ग्रामीण सब्जी समेत रवि की खेती करेंगे तो इसमें पुलिस- प्रशासन भी सहयोग करेगी. उन्होंने कहा कि अफीम की अवैध खेती के खिलाफ अभियान चलाने के साथ- साथ कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी.