जमशेदपुर: केरला समाजम हिन्दी स्कूल में तीन दिवसीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया. महोत्सव के प्रथम दिन भाषण, आशु भाषण, हिंदी एलोकेशन तथा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. इस प्रतियोगिता में नि:स्वार्थ, प्रगति, साहस तथा तन्मय हाउस के सब जूनियर, जूनियर तथा सीनियर के बच्चों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया.
हिंदी एलोकेशन के बच्चों ने प्रसिद्ध कवियों की कविता सुनाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया. भाषण तथा आशुभाषण में दिये गए विषयों पर बच्चों ने अपने- अपने विचार प्रस्तुत किए. भाषण तथा आशु भाषण के निर्णायिका के रूप में श्रीमती प्रीति सिंह तथा डॉ. अपराजिता ग्रेजुएट कॉलेज बीएड. विभाग की शिक्षिका तथा हिंदी एलोकेशन में श्रीमती गीता महतो तथा सुधा सिंह विमेंस कॉलेज की बीएड विभाग की शिक्षिका उपस्थित थी.
निर्णायिकों ने बच्चों की प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए उनका उत्साह वर्धन किया तथा बच्चों को इस तरह के प्रतियोगिता में बढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया. स्कूल के प्रधानाचार्य श्री अनुरंजन ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे प्रतियोगिता से बच्चों में छुपी प्रतिभा बाहर आती है. युवा महोत्सव कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवा वर्ग को आगे बढ़ाना है. स्कूल की वरीय शिक्षिका शशिबाला ने निर्णायकों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया. मंच का संचालन प्रीति कुमारी तथा बच्चों द्वारा किया गया. कार्यक्रम का संचालन गति विधि प्रभारी लिपिका सरकार ने किया. समापन के समय प्रथम पायदान पर136 अंकों के साथ नि:स्वार्थ हाउस तथा प्रगति हाउस खड़ा है. इस मौके पर शिक्षक- शिक्षिका तथा बच्चे उपस्थित थे.