सोनुआ/ Jayant Pramanik प्रखंड के सोनुआ- लोंजो मुख्य सड़क के बांच सड़क जो गोलमंडा पंचायत के अंतर्गत ग्रिड, बनजीरा गांव होते हुए निश्चितपुर तक सड़क जर्जर हो गया है. जिसको ग्रामीणों ने शनिवार को घर- घर जाकर पैसे इक्कठा करके टैक्टर से मिट्टी लाकर ग्रिड समाने से लेकर निश्चिंतपुर तक सड़क का श्रमदान कर दुरुस्त किया.
विज्ञापन
ग्रामीणों ने बताया कि ये सड़क लगभग करीब 3 साल से अधिक समय से जर्जर अवस्था में हैं. इसपर किसी जनप्रतिनिधियों का ध्यान नहीं है. जिसके बाद ग्रामीणों ने आपस में चंदा जुटाकर शनिवार को श्रमदान करके सड़क के गड्डे को भरा. श्रमदान में दीपक महतो, प्रकाश कोड़ा, रामहरि महतो, जगदीश महतो, मुकेश महतो, हाथी मुखी, बड़कुवार गागराई समेत अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.
विज्ञापन