चांडिल: ईचागढ़ से दूसरी बार विधायक चुने जाने के बाद शुक्रवार को विधायक सविता महतो के सम्मान में ईचागढ़ वासियों ने आभार यात्रा निकाली. यात्रा का शुभारंभ जमशेदपुर के कदमा उलियान स्थित शहीद निर्मल महतो के समाधी व स्व. सुधीर महतो के चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पीत कर किया गया.
इस दौरान विधायक ने ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में स्थापित चांडिल, नीमडीह, कुकड़ू व ईचागढ़ में सभी वीर शहीदो के मूर्ति पर श्रद्धांजलि अर्पीत कर नमन किया. वही ईचागढ़ के झामुमो कार्यकर्ताओं ने विधायक सविता महतो का गाजे- बाजे के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान विधायक नें हाथ हिलाकर लोगो का अभिवादन किया.
इस दौरान विधायक सविता महतो ने कहा लोगो ने जिस आशा से आशीर्वाद दिया है उसपर खरा उतरने का प्रयास करूंगी. उन्होंने कहा ईचागढ़ का चौमुखी विकास करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा कि यह मेरी नहीं ईचागढ़ की जनता की जीत है.
इस अवसर पर झामुमो नेता कार्तिक महतो, ओम प्रकाश लायेक, दिलीप महतो, झामुमो केंद्रीय सदस्य चारु चांद किस्कु, गुरुचरण किस्कु, सुधीर किस्कु, काबलु महतो, गुप्तेश्वर महतो, कृष्णा किशोर महतो, हरिदास महतो, निताई उरांव, इंद्रजीत महतो, अर्जुन सिंह मुंडा, समर भुईया, हीरा लाल महतो, शंकर लायेक, अभय यादव, बादल महतो, पशुपति महतो, कुनाराम मांझी, सुदामा हेम्ब्रम, बैद्यनाथ टुडू, शिबु महतो, शेख फरीद, सरवर आलम, मो नौसाद, मो अरशद, मोहन कर्मकार, राहुल वर्मा सहित चारो प्रखंड के झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे.