आदित्यपुर: नगर निगम के वार्ड- 3 में बने सामुदायिक भवन का दुरूपयोग कर उसका व्यवसायिक उपयोग किए जाने की शिकायत मिलने पर प्रशासक रवि प्रकाश के निर्देश पर शुक्रवार को उप नगर आयुक्त पारुल सिंह धीराजगंज पहुंची और पूरे मामले से अवगत हुईं. उन्होंने आसपास के लोगों से पूछताछ कर लिखित आवेदन देने की बात कही है.
क्या है आरोप
स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त भवन का रखरखाव फिलाहल नगर निगम के जिम्मे है, मगर निवार्तमान पार्षद पिंकी चौधरी और उनके पति बंकीम चौधरी द्वारा अपने प्रभाव का दुरूपयोग कर उक्त भवन का व्यवसायिक प्रयोग कराया जा रहा है. यहां एकमात्र टेंट हाउस कारोबारी कमल दास को ही काम करने दिया जाता है और उसका सारा सामान यहीं रहता है. जिसके एवज में उसके साथ मिलीभगत कर कमीशम का खेल चलता है. दूसरे किसी भी डेकोरेटर या कैटरर को यहां काम करने नहीं दिया जाता है. स्थानीय लोगों ने पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. हालांकि जांच करने पहुंची उप नगर आयुक्त ने प्रथम दृष्टया मामले को सही पाया और टेंट हाउस कारोबारी को तत्काल अपने सामान बाहर निकालने का निर्देश दिया है.