चाईबासा/ Jayant Pramanik पश्चिमी सिंहभूम जिले के गुदड़ी प्रखंड में प्रखंड स्तरीय फ्रेंडली फुटबॉल एवं हॉकी मैच का आयोजन किया गया. जिससे विभिन्न पंचायत के 10 हॉकी टीमों ने भाग लिया साथ ही बालिका टीमों के मध्य फुटबॉल मैच करवाया गया. प्रतियोगिता में विजेता टीमों को उपायुक्त कुलदीप चौधरी व पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर द्वारा संयुक्त रूप से प्रशस्ति पत्र एवं नगद पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा छऊ नृत्य का भी आयोजन करवाया गया. जहां स्थानीय कलाकारों द्वारा छऊ नृत्य शैली महिषासुर मर्दिनी नृत्य की प्रस्तुति दी गई. मैच समाप्ति के पश्चात +2 उच्च विद्यालय, गुदड़ी के छात्रों के द्वारा उपायुक्त को विद्यालय में नए भवन निर्माण, बाउंड्री वॉल निर्माण एवं अन्य संबंधित जानकारी दी गई. उपायुक्त ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देकर जल्द से जल्द कार्य करने को कहा.
जिले में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है: उपायुक्त
उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहा कि पिछले 10 तारीख से क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन की ओर से जारी है. जहां फुटबॉल हाॅकी व चौपाल कार्यक्रम के माध्यम से लोगों की समस्या से अवगत हो रहे हैं. कई योजनाएं शुरू हो चुकी है और कुछ जल्द ही धरातल पर उतारा जायेगा. ग्रामीण क्षेत्रों में खेल में काफी प्रतिभा है, उन प्रतिभाओं को खेल के माध्यम से तराशने का कार्य किया जा रहा है. जन अपेक्षाओं व विकास कार्य पर भी फोकस किया जा रहा है.
मौके पर उप विकास आयुक्त, संदीप कुमार मीणा, अनुमंडल पदाधिकारी, पोड़ाहाट चक्रधरपुर सुश्री श्रुति राजलक्ष्मी, एडिशनल एसपी अभियान पारस राणा, प्रशिक्षु आईएएस अर्णव मिश्रा, कार्यपालक दंडाधिकारी कुमार हर्ष जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ईशा खंडेलवाल, जिला खेल पदाधिकारी रूपा रानी तिर्की, सहित अन्य प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे.