खरसावां/ Ajay Kumar प्रखंड में सहकारिता विभाग की ओर से निर्माणाधीन इमली गोदाम के भवन निर्माण कार्य में घोर अनियमितता बरती जा रही है. वही संवेदक द्वारा सरकारी मापदंडों की भी अनदेखी की जा रही है.
बता दे कि भवन बनकर तैयार भी हो गया, लेकिन अभी तक कार्यस्थल पर योजना बोर्ड तक नहीं लगाया गया है. वहीं गोदाम के बाहर पेवर्स ब्लॉक भी बिछाया जा रहा है. जिसमें पेवर्स ब्लॉक के नीचे बालू के जगह चिकनी मिट्टी का उपयोग किया जा रहा है. पुरानी चहारदीवारी के ऊपर ही जोड़ाई कर दी गई है. जबकि उक्त योजना का शिलान्यास भी नहीं किया गया है. अधिकतर लोगों को यह भी पता नहीं है कि आखिर यह भवन जो बनी किस कार्य के लिए बनी है. ऐसे में खरसावां के ग्रामीण असमंजस्य स्थिति में है. वहीं इसकी जानकारी स्थानीय विधायक को भी नहीं है. उनसे पूछने पर उन्होंने इसपर अनभिज्ञता जाहिर की है. ऐसे में सवाल यह उठता है कि सरकारी गोदाम किसके आदेश से बन रहा है और इसकी निगरानी कौन कर रहा है.