आदित्यपुर: आदित्यपुर नगर निगम के प्रशासक रवि प्रकाश की पहल पर रेलवे कॉलोनी स्थित गांधीनगर में लंबे समय से व्याप्त पानी की समस्या के समाधान हेतु एचवाईडीटी (हाइड्रोलिक बोरिंग) का कार्य गुरुवार से प्रारंभ हो गया. इसका शुभारंभ श्रीनिवास यादव और कांग्रेसी नेता सुरेश धारी ने नारियल फोड़कर किया.
बता दें कि गांधीनगर के निवासियों को लंबे समय से पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा था. क्षेत्र में जल संकट के कारण स्थानीय लोगों को पीने और दैनिक जरूरतों के लिए पानी जुटाने में परेशानी हो रही थी. स्थानीय निवासियों की शिकायत और पहल के बाद नगर निगम के प्रशासक रवि प्रकाश ने इस समस्या पर संज्ञान लिया और एचवाईडीटी बोरिंग मशीन को गांधीनगर भेजा. आज से इस कार्य की शुरुआत होने पर लोगों ने राहत की सांस ली. वहीं निगम के त्वरित कार्रवाई के लिए स्थानीय लोगों ने नगर निगम के प्रति आभार प्रकट किया है. उनका कहना है कि इस पहल से अब क्षेत्र में पानी की किल्लत दूर होगी और उन्हें राहत मिलेगी.