खरसावां/ Ajay Kumar पुलिस ने मध्य विद्यालय गांगुडीह में बीती रात हुई चोरी की घटना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए मंगलवार को एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस संबंध में जानकारी देते हुए खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि बीते दिनों गांगुडीह स्कूल में अज्ञात चोरों द्वारा स्टेनिलाइनर एक पीस, यूपीएस एक पीस, हेडफोन पार्ट्स पांच पीस, बक्सा दो पीस, कुर्सी 17 पीस, 5 पीस फुटबॉल तथा पांच टूल की चोरी की गई थी.
वहीं स्कूल में चोरी की घटना की लिखित शिकायत बीते सोमवार को स्कूल के प्रधानाचार्य संजीव कुमार महतो ने खरसावां थाने में किया था. छापेमारी के दौरान गांगुडीह गांव के जिजार कुर्ली 24 वर्षीय, पिता सोमा कुर्ली के घर से चोरी की समान जप्त की गई. वही पूर्व में भी इसका आपराधिक इतिहास रहा है. जो खरसावां थाना कांड संख्या 38/18 दिनांक 20.07.2018 धारा 461/379 भादवि एवं खरसावां कांड संख्या 22/19 दिनांक 12.05.2019 धारा 382/ 379/ 34 भादवि है. इस छापेमारी दल में उनके अलावे सअनि. नागेश्वर सिंह मुंडा, मो. हकीक अंसारी एवं सैट टीम व खरसावां सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.