खूंटपानी/ Ajay Kumar राजखरसावां- भोया मुख्य मार्ग पर बीते सोमवार देर शाम को बादेया गांव के समीप हुई सड़क दुर्घटना में अज्ञात मृत व्यक्ति की पहचान मंगलवार सुबह लगभग 8 बजे हुई. मृतक खूंटपानी प्रखंड अंतर्गत पटरापोसी गांव के बाले हेम्ब्रम 29 वर्षीय, पिता कन्हैया हेम्ब्रम के रूप में की गई है. मृतक के परिजनों ने बताया कि बीते सोमवार देर शाम को बाले हेम्ब्रम घर से भोया की ओर निकला था. इस दौरान बादेया गांव के समीप अज्ञात वाहन सवार ने टक्कर मार दी और मारकर फरार हो गया. जिससे बाले हेम्ब्रम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
वहीं पान्ड्राशाली ओपी प्रभारी मृणाल कुमार ने बताया कि घटना बीते सोमवार देर शाम की होने के कारण रात को शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है. मंगलवार यानी आज सदर अस्पताल चाईबासा में पोस्टमार्टम करा कर शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा. मृतक के परिजन भी अस्पताल पहुंच चुके हैं.