रांची: झारखंड विधानसभा के चार दिवसीय सत्र के पहले दिन सोमवार को 50 ईचागढ़ से लगातार दूसरी बार विधायक चुनी गई सविता महतो नें झारखंड विधानसभा के सदस्य के रूप में पद एवं गोपनीयता की ली.
विज्ञापन
सदन की कार्यवाही पूर्वाह्न 11 बजे शुरू होने के बाद विधानसभा के ‘प्रोटेम स्पीकर’ स्टीफन मरांडी ने सदस्यों को शपथ दिलाई. सविता महतो के शपथ लेने के बाद उनके समर्थकों में हर्ष का माहौल है. उन्होंने भरोसा जताया कि जनता के हर आकांक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करेंगी और सदन की गरिमा में रहकर विधानसभा की समस्याओ को सदन के पटल पर रखते हुए उसका सामाधन दिलाने का काम करेंगीं.
विज्ञापन