धनबाद: जिले के टुंडी थाना अंतर्गत सीआरपीएफ कैंप में तैनात सैट के हवालदार की गोली लगने से मौत के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. सूचना पर पहुंचे सिटी एसपी अजीत कुमार मामले की जांच में जुट गए हैं.
विज्ञापन
मिली जानकारी के अनुसार हवलदार नंदकिशोर सिंह सोमवार की सुबह अपनी सर्विस रायफल को साफ कर रहे थे तभी उससे गोली फायर को गयी. कैम्प में तैनात जवान घायल हवलदार को शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर निकले मगर हवलदार ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. जानकारी मिलने के बाद सिटी एसपी अजीत कुमार, सरायढेला थाना प्रभारी नूतन मोदी समेत पुलिस मेंश एसोसिएसन के पदाधिकारी अस्पताल पहुंचे और मामले की जांच कर रहे हैं. मृतक हवलदार नंदकिशोर सिंह पलामू का रहने वाला था. उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है.
विज्ञापन