जमशेदपुर: जुगसलाई ट्रैफिक थाना परिसर में माता रानी के मंदिर का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर जारी है. 15 दिसंबर को मंदिर में माता के प्रतिमा का प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारी चल रही है. थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि ट्रैफिक प्रभारी के रूप में योगदान देने के बाद ही मंदिर की आधारशिला रखी थी अब यह अंतिम चरण में है. मंदिर के निर्माण से थाना कर्मियों को पूजा- पाठ और ध्यान में सहूलियत होगी साथ ही आसपास से नकारात्मक ऊर्जा दूर होंगे. 15 दिसंबर को प्राणप्रतिष्ठा का दिन निर्धारित किया गया है जिसमें वरीय पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है.
मालूम हो कि ट्रैफिक प्रभारी राजन कुमार इससे पूर्व सरायकेला जिले में पदस्थापित थे. जहां कांड्रा और आदित्यपुर के थानेदार रहते दोनों थाना परिसर में माता रानी के मंदिर का निर्माण कराया है. जिसमें आज भी थाना कर्मी और श्रद्धालु मत्था टेकने पहुंचते हैं. दोनों मंदिरों के मेंटेनेंस का खर्च आज भी वे उठा रहे हैं.