राजनगर: Rasbihari Mandal सरायकेला खरसावां जिला के राजनगर थाना अंतर्गत रुंगटा स्टील प्लांट के चार नंबर गेट के पास ड्यूटी से लौट रहे प्रवासी मजदूर कमलेश राव को गिट्टी लदे अनियंत्रित हाइवा संख्या JH06N- 5756 ने रौंद दिया जिससे मजदूर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
स्थानीय लोगों के सहयोग से मजदूर को राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही राजनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. वहीं घटना के बाद हाईवा चालक मौके से फरार हो गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बता दे कि जिले की सड़कें इन दिनों खूनी रुक अख्तियार कर चुकी है. हर दिन हो रहे सड़क हादसों में लोगों की जान जा रही है. पुलिस प्रशासन जांच के नाम पर खानापूर्ति कर अपना पल्ला झाड़ रही है. राजनगर- चाईबासा मार्ग और या टाटा- कांड्रा- सरायकेला मार्ग हर मार्ग पर हर दिन हादसे हो रहे हैं.