आदित्यपुर: जियाडा परिसर में स्थित एसपी के कैम्प कार्यालय फिर से शुरू होने पर जानेमाने समाज विज्ञानी सह अधिवक्ता रविन्द्र नाथ चौबे ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए एसपी मुकेश कुमार लुणायत के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने बताया कि आदित्यपुर में कैम्प कार्यालय के शुरू होने से लोगों को खासकर महिलाओं और बुजुर्गों को काफी सहूलियत होगी.
विज्ञापन
मालूम हो कि हर गुरुवार को एसपी जियाडा स्थित कैम्प कार्यालय में बैठेंगे और फरियादियों से मुलाकत कर उनकी समस्याओं का सामाधन दिलाने का काम करेंगे. शनिवार को उन्होंने कैम्प कार्यालय का निरीक्षण कर ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया है. श्री चौबे ने एसपी को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए एक मार्गदर्शक की भूमिका निभाने की बात कही है.
विज्ञापन