खरसवां/ Ajay Kumar प्रखण्ड अन्तर्गत चिल्कु गांव के नजदीक अवस्थित शक्तिपीठ माता आकर्षणी देवी के दरबार में आगामी 15 जनवरी को आखान मेला का आयोजन किया जाएगा. इसकी तैयारी को लेकर रविवार को माता आकर्षणी पूजा सह मेला संचालन समिति द्वारा एक तैयारी बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता चिल्कु पंचायत के मुखिया सविता मुंडारी ने की.
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि माता आकर्षिणी देवी के दरबार में आगामी 13 जनवरी को बुरु माघे, 14 जनवरी को मकर संक्रांति, 15 जनवरी को आखान मेला आयोजित की जाएगी. इसकी अंतिम रूप रेखा आगामी बैठक 22 दिसम्बर रविवार को माता आकर्षिणी दरबार में तय की जाएगी. बैठक में माता आकर्षणी पूजा सह मेला संचालन समिति के सचिव रामजी प्रसाद सिंहदेव, शिमला के ग्राम प्रधान प्रवीर सिंहदेव, पुजारी जय सिंह सरदार, दिनेश सरदार, कमलेश मुंडारी, झांटू महतो, मिहिर गांगुली, राकेश महतो, सुधीर कुमार मंडल, मोहनलाल हेंब्रम, गोविंद सरदार, हरिपद नायक, हरिशंकर नायक, कालिया कालिंदी, मंगल सिंह हेम्ब्रम, राजेश महतो आदि उपस्थित थे.