खरसावां/ Ajay Kumar आत्मा भवन खरसावां में कृषि एवं सहकारिता विभाग की ओर से उद्यान विकास योजना के तहत पांच दिवसीय उद्यानिकी प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरु हुई. शशांक एग्रोटेक प्राइवेट लिमिटेड के सौजन्य से आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर में चिलकु, रिडींग, हरिभंजा आदि पंचायतों के 60 किसानों को उद्यानिकी एवं कृषि से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया.
विज्ञापन
बिरसा कृषि विश्व विद्यालय रांची के अरविंद कुमार व मोहित तिग्गा, बीटीएम अमूल्य आनंद रतन टोप्पो, उद्यान मित्र खेत्रो मोहन साहू, एटीएम सुखलाल सोय आदि ने किसानों को प्रशिक्षण दिया. किसानों को मुख्य रुप से सब्जी की खेती के लिये प्ररित किया गया. बताया गया कि किसान सब्जी की खेती कर अच्छी खासी आमदानी कर सकते है. उद्यान विभाग की ओर से किसानों को हर तरह से सहयोग किया जायेगा. प्रशिक्षण कार्यक्रम 10 दिसंबर को समापन होगा.
विज्ञापन