चांडिल: Afroz Mallik सरायकेला- खरसावां जिले के कमारगोड़ा स्थित सामुदायिक भवन में रविवार को पंडित रघुनाथ मुर्मू महिला समिति द्वारा एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस रक्तदान शिविर में लोगों ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया.
आपको बता दें कि समिति द्वारा दूसरी बार यहां ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया. पिछले एक दशक में रक्तदान को लेकर लोगों के बीच जागरूकता बढ़ी है. यही वजह है कि लोग रक्तदान शिविर में बढ़- चढ़कर हिस्सा लेते हैं. यहां संग्रहित हुए रक्त को जमशेदपुर ब्लड बैंक को सुपुर्द किया जाएगा.
इस मौके पर पंडित रघुनाथ मुर्मू महिला समिति की सदस्य प्रतिभा कुमारी ने बताया कि वे लोग हमेशा ऐसे रक्तदान शिविर का आयोजन करते रहते हैं. उन्होंने बताया सरायकेला- खरसावां जिला समेत जमशेदपुर के करनडीह, सुंदरनगर जैसे जगहों पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है, ताकि गरीबों को कभी भी रक्त की आवश्यकता हो तो उसे मिल सके. इस मौके पर पंडित रघुनाथ मुर्मू महिला समिति की अध्यक्ष सुष्मिता मुर्मू, प्रतिभा कुमारी, शकुंतला बास्के, भाजपा नेता महेश कर्मकार, समाजसेवी सुमित कुमार, अजय कुमार समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.