गया/ Pradeep Ranjan भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर का 68वां महापरिनिर्वाण दिवस भाजपा किसान मोर्चा के जिला सह प्रभारी, डॉ. मनीष पंकज मिश्रा सहित भाजपा नेताओं के द्वारा मनाई गई. इस दौरान नेताओं ने शहर के जिला परिषद कार्यालय के प्रांगण में स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया.
इस मौले पर भाजपा नेता डॉ. मनीष मिश्रा ने कहा कि बाबा साहब ने अपने जीवन को सामाजिक समानता, दलित और वंचित वर्ग के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया. उनका संघर्ष और त्याग भारत के इतिहास में एक प्रेरणास्त्रोत है. बाबा साहब ने अपने विचारों और कर्मों से न केवल भारतीय समाज को नई दिशा दी, बल्कि यह भी दिखाया कि शिक्षा और दृढ़ संकल्प से कोई भी व्यक्ति समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकता है.
video
उन्होंने कहा कि उनका जीवन इस बात का उदाहरण है कि असमानता और अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने में साहस और निरंतर प्रयास कितने महत्वपूर्ण होते हैं. बाबा साहब का योगदान केवल संविधान निर्माण तक सीमित नहीं है, बल्कि उन्होंने सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक क्षेत्रों में भी समानता के सिद्धांतों को स्थापित करने का प्रयास किया. उनका मानना था कि जब तक समाज के सभी वर्गों को समान अधिकार नहीं मिलेंगे, तब तक स्वतंत्रता का सही अर्थ पूरा नहीं होगा. यही वजह है कि आज हमलोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया है.
इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, वरिष्ठ नेता राणा रणजीत सिंह, जिला मीडिया प्रभारी संतोष ठाकुर, भाजपा जिला अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष सहलाल सिद्दीकी उर्फ लाल बाबू अधिवक्ता, व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक दीपक पांडे, चुनाव सेल के संयोजक एस राजेश आनंद अधिवक्ता, नागेंद्र प्रसाद शर्मा, दुर्गेश कुमार, वीर विक्रम कुमार, अधिवक्ता देवदत्त अनिल कुमार यादव, सुनील बंबईया, महेश यादव मंटू, कुमार बबलू गुप्ता सहित कई लोग मौजूद थे.
बाइट
मनीष मिश्रा (भाजपा नेता)