आदित्यपुर: थाना अंतर्गत गम्हरिया स्टेशन के समीप शुक्रवार तड़के एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी आदित्यपुर थाने को दी. जहां सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
विज्ञापन
आसपास के लोगों ने बताया कि मृतक मानसिक रूप से विक्षिप्त था और कहीं से गम्हरिया स्टेशन आ गया था. बीते रात कुछ लोगों ने इसकी सूचना 100 नंबर पर भी दी थी. लेकिन, बावजूद इसके रेस्क्यू करने का प्रयास नहीं किया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
विज्ञापन