चाईबासा/ Jayant Pramanik मंगलवार देर रात जिले के सोनुआ थाना अंतर्गत सोनुआ- चक्रधरपुर मुख्य मार्ग पर आसानतालियां गांव के समीप बाइक अनियंत्रित होने से उसपर सवार निश्चिन्तपुर निवासी 19 वर्षीय गणेश मुखी गंभीर रूप से घायल हो गया.
विज्ञापन
सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घायल गणेश मुखी को सोनुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया. मिली जानकारी के मुताबिक युवक बाइक से लोटापहाड़ से अपने घर निश्चिन्तपुर आ रहा था, इसी दौरान आसानतलिया गांव के निकट बाइक अनियंत्रित होकर गिर गया जिसमें वह घायल हो गया. स्थानीय ग्रामीणों ने युवक के परिजनों को इसकी जानकारी दी.
विज्ञापन