सरायकेला/ Pramod Singh थाना अंतर्गत सरायकेला- कांड्रा मार्ग पर दुगनी बजरंगबली मंदिर के समीप मंगलवार देर रात करीब 8:00 बजे के आसपास सड़क किनारे खड़े ट्रक से एक बाइक के टकरा जाने से बाइक चला रहे नित्या सरदार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं बाइक के पीछे बैठी महिला की स्थिति नाजुक बनी हुई है.
घटना के बाद स्थानीय लोगों की सहायता से दोनो को रोड एंबुलेंस के माध्यम से सरायकेला सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने नित्या सिंह सरदार को मृत घोषित कर दिया. वहीं घायल महिला को एमजीएम रेफर कर दिया है. महिला मृतक की पत्नी बताई जा रही है. मृतक के पॉकेट से मिले पहचान पत्र के अनुसार वह बीरबांस गांव का निवासी है और उसका नाम नित्या सिंह सरदार है. मृतक की उम्र तकरीबन 35 वर्ष के आस पास है. जानकारी के अनुसार मृतक अपनी बाइक से पत्नी को पीछे बैठाकर सरायकेला से अपने गांव की ओर जा रहा था. इसी दौरान दुगनी के बजरंगबली मंदिर के समीप रोड किनारे खड़े ट्रक से जाकर बाइक टकरा गई जिससे यह घटना घटी है.