सरायकेला: आदित्यपुर नगर निगम वार्ड- 20 के गुमटी बस्ती चुना भट्टा मैदान बचाओ संघर्ष समिति के सदस्यों ने सचिव विशु महतो के नेतृत्व में सरकारी जमीन को सक्षम पदाधिकारियों द्वारा गलत तरीके से भू- माफियाओं को देने के खिलाफ गम्हरिया अंचल कार्यालय में एक दिवसीय सांकेतिक धरने की अनुमति मांगी है. समिति के सदस्यों ने अनुमंडल पदाधिकारी को ज्ञापन देकर एक माह के अंदर बस्ती के सरकारी जमीन को भू माफियाओं के हाथों में जाने से रोकने की मांग की है. मांग पूरा नहीं होने पर 7 जनवरी से एक दिवसीय धरना के साथ चरणबद्ध आंदोलन चलाने की बात कही है.
ज्ञापन में कहा गया है कि आदित्यपुर नगर निगम के गुमटी बस्ती चुना भट्टा मौजा के सरकारी अनाबाद बिहार सरकार के कुछ जमीन को सक्षम पदाधिकारियों द्वारा गलत दस्तावेज तैयार कर जमाबंदी कर दिया गया है. समिति के सदस्यों द्वारा अपर उपायुक्त के समक्ष परिवाद दर्ज कराया गया था. अपर उपायुक्त के द्वारा गम्हरिया अंचलाधिकारी को कई बार मामले पर नियमानुशार कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया, किंतु अंचलाधिकारी की ओर से इस मामले पर कोई कार्रवाई नहीं किया गया. समिति ने राज्यपाल, मुख्यमंत्री, भूमि सुधार मंत्री, निगरानी विभाग के मंत्री, नेता प्रतिपक्ष, मुख्य सचिव झारखंड सरकार, सचिव भूमि सुधार विभाग, प्रमंडलीय आयुक्त एवं जिला उपायुक्त को आवेदन देकर लगान निर्धारण को निरस्त करने का मांग किया था.