चांडिल: अनुमंडल के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र के विख्यात आदिम सारना सेरसा क्लब रोयाडीह, चौका द्वारा आयोजित एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में ईचागढ विस क्षेत्र से लगातार दूसरी बार जीत दर्ज कर विधायक चुनी गई सविता महतो शामिल हुईं.
सर्वप्रथम नवनिर्वाचित विधायक का बैंच लगाकर कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया. उसके बाद विधायक ने खिलाडियो से परिचय प्राप्त कर हौसलाफजाई करते हुए फुटबॉल मैदान के चारो और घूमकर महिला- पुरूषो व फुटबॉल प्रेमियो का अभिवादन किया व फुटबॉल को किक मारकर खेल का शुभारंभ किया.
इस अवसर पर जिप सदस्य सविता मार्डी, झामुमो नेता ओम प्रकाश लायेक, झामुमो केंद्रीय सदस्य सुधीर किस्कू, काबलू महतो, प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा किशोर महतो, निताई उरांव, सोमचांद मांझी, अर्जुन सिंह मुंडा, समर भुईया, सुदामा हेम्ब्रम, रमेश मांझी, वृहस्पति हांसदा, राजू किस्कू, दिनेश मुर्मु, सोमाय टुडू आदि उपस्थित थे.