गया/ Pradeep Ranjan शहर के प्रयास संगठन कार्यालय में एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया. जिसमें बाल विवाह मुक्त भारत राष्ट्रव्यापी अभियान को लेकर विस्तृत चर्चा की गई. इस दौरान प्रयास संगठन के जिला समन्वयक देवेन्द्र कुमार मिश्रा ने कहा कि यह अभियान विकसित भारत के सपने को पूरा करने की दिशा में एक निर्णायक कदम है.
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी द्वारा शुरू किए गए बाल विवाह मुक्त भारत अभियान का हमलोग पुरजोर समर्थन करते है. देश की बच्चियों को शिक्षित, सशक्त और आत्मनिर्भर बनाए बिना हम इस सपने को पूरा नहीं कर सकते और बाल विवाह इसमें सबसे बड़ी बाधा है. बाल विवाह की रोकथाम के लिए सभी पक्षों को साथ लेकर चलने और बचाव-संरक्षण एवं अभियोजन नीति पर अमल के मंत्रालय के इस फैसले का हम स्वागत करते हैं.
video
जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन का सहयोगी संगठन होने के नाते हम पहले से ही इस रणनीति पर काम करते आ रहे हैं. हमारे लिए यह गर्व की बात है कि हमने इस जिले में जो अभियान शुरू किया था, वह अब राष्ट्रव्यापी अभियान बन गया है. एक सुविचारित दृष्टि और रणनीति के साथ शुरू हुआ यह अभियान अब राष्ट्रव्यापी शक्ल ले चुका है और आज देश में सदियों से जड़ें जमाए बैठी इस कुप्रथा के खात्मे के लिए एकजुट है. हमने स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया है. आगामी दिनों में इस पहल के सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे.
बाइट
देवेन्द्र कुमार मिश्रा (जिला समन्वयक, प्रयास)