आदित्यपुर: नगर निगम के कई वार्डों में विगत पांच महीने से हो रहे अनियमित जलापूर्ति की समस्या का सामाधान निकल गया है. शुक्रवार को रेलवे ने एनओसी दे दिया है. शनिवार से क्षतिग्रत पाईप को दुरुस्त करने का काम शुरू होगा. इसकी जानकारी उप नगर आयुक्त श्रीमती पारुल सिंह ने दी.
शुक्रवार को रेलवे, नगर निगम और जिंदल के अधिकारियों ने शर्मा बस्ती के समीप क्षतिग्रत पाईपलाईन को लेकर स्थल का भौतिक निरीक्षण किया उसके बाद रेलवे ने एनओसी देने की बात कही. बता दे कि पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण लाखों लीटर पानी प्रतिदिन बर्बाद हो रहा था. लोगों के घरों तक शुद्ध जलापूर्ति नहीं हो पा रही थी. वाटर सप्लाई का काम कर रहे संवेदक जिंदल ने रेलवे से एनओसी नहीं मिलने के कारण काम करने से हाथ खड़ा कर दिया. उसके बाद दो दिन पूर्व उपनगर आयुक्त ने स्थल का निरीक्षण कर रेलवे से जनहित को ध्यान में रखते हुए एनओसी दिए जाने की मांग की थी. इसपर संज्ञान लेते हुए शुक्रवार को रेलवे के अधिकारियों ने स्थल का निरीक्षण किया और क्षतिग्रस्त पाइपलाइन मरामाती के लिए एनओसी देने की बात कही. उधर एनओसी मिलते ही उपनगर आयुक्त ने जिंदल को तत्काल काम शुरू करने का निर्देश दिया है. बता दो कि इस मामले को लेकर सामाजिक संस्था जनकल्याण मोर्चा ने 10 दोनों का अल्टीमेटम देते हुए कहा था कि यदि 10 दिनों के भीतर जलापूर्ति शुरू नहीं होती है तो जनहित को ध्यान में रखते हुए रेलवे, नगर निगम और जिंदल के खिलाफ झारखंड हाई कोर्ट में पीआईएल दाखिल किया जाएगा.