सरायकेला: महिला, बाल विकास एवं समाजिक सुरक्षा विभाग झारखंड रांची के निर्देशानुसार एवं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सत्या ठाकुर सरायकेला- खरसांवा के मार्गदर्शन में सखी वन स्टॉप सेंटर सरायकेला द्वारा ग्राम मुण्डाटांड आजीविका महिला संकुल संगठन जेएसएलपीएस के आजीविका महिला संकुल संगठन प्रखण्ड- सरायकेला में महिलाओं के विरुद्ध हो रहे हिंसा एवं लिंग भेदभाव को लेकर बुधवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम में केस वर्कर वरुणा महतो, एवं केंद्र प्रशासक श्रीमती पूर्णिमा नायक द्वारा पीसीपीएनडीटी अधिनियम, 1994 एवं महिला हिंसा, डायन प्रथा, दहेज उत्पीड़न, बाल विवाह के संबंध में महिला स्वयं सहायता समूह को जागरूक करते हुए शपथ दिलाया गया कि “बेटा बेटी एक समान- दोनों को मिले बराबर सम्मान” उक्त कार्यक्रम में निवेदिता महतो, हेमवती त्रिपाठी, पारा लीगल स्वयं सेवक श्रीमति सुभद्रा महतो एवं महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित हुईं.