खरसावां/ Ajay Kumar खूंटपानी प्रखंड अंतर्गत पुरूनिया में आदिवासी बाॅयज क्लब की ओर से आयोजित चार दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता बुधवार को सम्पन्न हुआ. पुरूष वर्ग में कुल 48 टीमों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता का फाइनल मैच बेनाम बादशाह व रतन गोप एफसी के बीच खेला गया, जिसमें टाईब्रेकर 3- 2 से बेनाम बादशाह की टीम विजेता व रतन गोप एफसी की टीम उपविजेता रही.
बुधवार को समापन समारोह में पहुंचे मुख्य अतिथि के रूप में सरायकेला खरसावां के जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा व विशिष्ट अतिथि में खूंटपानी प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा ने विजेता टीम बेनाम बादशाह की टीम को एक लाख 10 हजार रूपए एवं उपविजेता टीम रतन गोप एफसी की टीम को 70 हजार रुपए नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया. वहीं तीसरे स्थान पर रहे गोलमाल एफसी की टीम को 40 हजार रुपए एवं चौथे स्थान पर रहे अभी ब्रदर्स की टीम को 15 हजार रुपए नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया. जबकि पांचवें स्थान पर रहे बोदरा एंड दुर्गा दा एफसी की टीम को 15- 15 हजार रुपए नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया. महिला वर्ग का फाइनल मैच सारदा एफसी व ड्रैगन एफसी के बीच खेला गया. जिसमें 1-0 गोल से सारदा एफसी की टीम विजेता रही.
विजेता टीम को 15 हजार एवं उपविजेता रहे ड्रैगन एफसी की टीम को 10 हजार रुपए नगद राशि देकर अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया. इस दौरान जिप अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने कहा कि प्रतियोगिता में हार- जीत लगे रहती है. खिलाड़ी लक्ष्य निर्धारित कर खेलें. सफलता जरूर मिलेगी. मौके पर सतीश होनहागा, कोकिल केशरी, सुदामा हाईबुरू, सानो गोप, चंदन होनहागा, सोनु होनहागा, अखिलेश होनहागा, सुमन होनहागा समेत काफी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे.