सरायकेला/ Pramod Singh भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के पूर्व कार्यालय सचिव डीडी चटर्जी का मंगलवार देर शाम सदर अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया. वे 95 वर्ष के थे. डीडी चटर्जी लंबे समय से बीमार चल रहे थे.
उनके निधन की खबर सुनते ही सरायकेला में शोक की लहर फैल गई है. क्षेत्र के लोग उनके अंतिम दर्शन के लिए उनके आवास पर उमड़ पड़े. मालूम हो कि सेना में सेवा देने के बाद स्वर्गीय चटर्जी ने सरायकेला में रहकर एक आरएमपी (पंजीकृत मेडिकल प्रैक्टिशनर) के रूप में चिकित्सा सेवा प्रदान की. चिकित्सा सेवा के अलावा वे भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, सरायकेला- खरसावां के जिला कार्यालय सचिव के रूप में लंबे समय तक सक्रिय रहे. अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने आपदा प्रबंधन, रक्तदान शिविर और अन्य राष्ट्रहित से जुड़े कार्यक्रमों में महत्वपूर्ण योगदान दिया. वर्ष 2023 में, उनकी बढ़ती उम्र को देखते हुए उन्हें रेड क्रॉस की जिम्मेदारियों से मुक्त कर आराम करने की सलाह दी गई थी. उनके 19 वर्षों का कार्यकाल बेदाग और निष्कलंक रहा है. उनके निधन पर क्षेत्र के प्रबुद्ध वर्ग, सामाजिक संगठनों ने गहरी संवेदना प्रकट की है. स्थानीय लोग उन्हें एक समर्पित समाजसेवी और प्रेरणास्त्रोत के रूप में याद कर रहे हैं.