सरायकेला: थाना अंतर्गत खरकई नदी के जगन्नाथपुर घाट से दक्षिणी छोर पर नहाने के क्रम में 32 वर्षीय युवक को मिर्गी का दौरा आ गया जिससे वह नदी में डूब गया. सूचना मिलते ही भाजपा नेता सानंद कुमार आचार्य मौके पर पहुंचे और पुलिस को तत्काल इसकी जानकारी दी. सूचना पर पहुंची सरायकेला थाने की पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों के सहयोग से युवक को रेस्क्यू कर कर बाहर निकाला और अस्पताल भिजवाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
युवक की पहचान पोस्ट ऑफिस रोड के खोडरा साईं निवासी आशीष कामिला के रूप में हुई है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. बताया जाता है कि मृतक तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था. भाजपा नेता सनंद आचार्य ने पूरे तत्परता के साथ शव को रेस्क्यू कराकर पोस्टमार्टम की तैयारी में जुट गए. उन्होंने बताया कि आपदा प्रबंधन के तहत जो भी मुआवजा होगा उसे उसके परिवार को दिलाने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने घटना पर अपनी संवेदना प्रकट की है. साथ ही कहा कि मामले की पूरी जानकारी पूर्व मुख्यमंत्री सह स्थानीय विधायक चंपई सोरेन को दे दी गई है, उन्होंने भी घटना पर अपनी संवेदना प्रकट की है और पीड़ित परिवार को हर संभव सहयोग दिलाने का भरोसा दिलाया है.