खरसावां: स्थित मॉडल स्कूल में मंगलवार को 75 वां संविधान दिवस मनाया गया. इस मौके पर स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न कार्यकक्रमों का आयोजन किया गया. जिसमें छात्र- छात्राओं ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया और पुरस्कृत हुए.
सबसे पहले विद्यालय परिसर में प्रातः कालीन सभा का आयोजन किया गया तथा संविधान के महत्ता के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी उपलब्ध कराई गई और इस विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. उसके बाद छात्रों द्वारा मानव श्रृंखला बनाया गया. साथ ही चित्रांकन एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. निबंध प्रतियोगिता में प्रथम सोनिया साहू, द्वितीय राजकुमार प्रधान एवं तृतीय स्थान वर्षा हेंब्रम को प्राप्त हुआ. वहीं कस्तूरी पाड़ेया और सूरज प्रधान को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ.
चित्रांकन प्रतियोगिता में प्रथम रेशमा महतो, द्वितीय स्वाति जोंको और तनीषा कुमारी दास एवं तृतीय स्थान मनीषा हांसदा को मिला, वहीं सांत्वना पुरस्कार सूरज बंकिरा, रोशनी मुंडा, जयनाथ नायक, अनीता सोय, विक्की दास को प्राप्त हुआ. मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्याक बासुमति मिश्रा ने कहा कि भारत में संविधान के बिना कोई भी कानून नहीं चल सकता. आज से 75 वर्ष पहले इस देश के संविधान का जन्म हुआ था. तब से अब तक निरंतर सभी वर्गों के लोगों को संविधान के नियमानुसार न्याय मिलता रहा है. इन्हीं संविधान को छूकर सभी संवैधानिक पद पर रहने वाले गणमान्य लोग कसम खाते हैं और पद की मर्यादा को रखते हुए शपथ लेते हैं कि भारत के सभी लोगों के साथ न्याय करूंगा. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रभारी प्रधानाचार्या बासुमति मिश्र, शिक्षिका शशिवाला बागे, शिक्षक जीडी महन्त, चंदन कुमार महतो, प्रियतम सिंह, पुष्पा महतो, सुनीता महतो एवं सभी विद्यार्थियों का अहम योगदान रहा.