आदित्यपुर: बीते 13 नवंबर की रात गम्हरिया स्थित केडिया पेट्रोल पंप के समीप टाटा स्टील ग्रोथ शॉप कर्मी अनूप प्रसाद उर्फ पिंटू प्रसाद द्वारा अपने गुर्गों के साथ मिलकर जगन्नाथपुर निवासी विनय सिंह पर जानलेवा हमला और छिनताई मामले में दस दिनों बाद भी पुलिस के हाथ खाली है.
इस हमले में विनय सिंह गंभीर रूप से घायल हुए थे जिनका ईलाज टीएमएच में हुआ. फिलहाल वे स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं मगर उन्हें आज भी अपना और अपने परिवार की चिंता सता रही है. विनय सिंह ने पुलिस में मामला दर्ज कराते हुए जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई थी. उनके आवेदन के आधार पर पुलिस ने कांड संख्या 421/ 24/ 14- 11- 2024 बीएनएस की धारा 126 (2)/ 115 (2)/ 117 (2)/ 109/ 303 (2)/ 3d के तहत मामला दर्ज किया है. विनय सिंह ने अनूप प्रसाद उर्फ पिंटू प्रसाद के अलावा गुड्डू सिंह और शुभम सिंह सहित 10- 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ घेरकर जानलेवा हमला करने और पॉकेट में रखे 25 हजार रुपए नगद, सोने की अंगूठी और सोने का चेन लेकर भागने का आरोप लगाया है. साथ ही भगाने के क्रम में जान से मारने की धमकी देने की बात कही है. इधर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि पूरे मामले की जांच चल रही है. आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी भी चल रही है जल्द ही सभी दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.