खरसावां/ Ajay Kumar प्रखंड अंतर्गत कृष्णापुर पंचायत के खमारडीह फुटबॉल मैदान में यूथ क्लब की ओर से दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें कुल 32 टीमों ने हिस्सा लिया. रविवार को फुटबाॅल प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी गारदी सोय एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में चाईबासा के समाजसेवी बिजय बिरूली शामिल हुए.
समापन समारोह का फाइनल मुकाबला सावन एफसी व राज एफसी के बीच खेला गया. जिसमें सावन एफसी की टीम पेनाल्टी 3-1 से विजेता रही. इससे पूर्व अतिथियों ने फाइनल मैच का उद्घाटन खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबॉल को किक मारकर किया.
वही विजेता रहे सावन एफसी की टीम को 15 हजार रुपए एवं उपविजेता रहे राज एफसी की टीम को 10 हजार रुपए नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया. जबकि तीसरे स्थान पर रहे एस एस ब्रदर्स व चौथे स्थान पर रहे अमन ब्रदर्स की टीम को 5- 5 हजार रुपए नगद राशि देकर अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया. इस दौरान समाजवादी गारदी सोय ने कहा कि खिलाड़ी खेलकूद के माध्यम से भी अपनी करियर बना सकते हैं. लक्ष्य निर्धारित कर खेलें सफलता जरूर मिलेगी. उन्होनें कहा कि खेल में हार जीत लगे रहती है, इससे मायूस होने की आवश्यकता नहीं है.
उन्होनें खिलाड़ियों से नशापान से दूर रहने की अपील की. मौके पर कृष्णापुर पंचायत के पूर्व मुखिया दशरथ सोय, सुनिल साव, डीजल मुदैया, उदय बांकिरा, पांडु बांकिरा, सुरेन्द्र पुरती, प्रकाश मुंडा, सावन मारला, रिमिल पाड़ेया, राज पाड़ेया, बादल मुदुइयां समेत काफी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे.