सरायकेला: 20 हजार से भी अधिक मतों से चुनाव हारने के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी गणेश महाली ने निर्वाचन आयोग के विश्वसनीयता पर सवाल उठाते हुए मतगणना स्थल के बाहर धरने पर बैठ गए हैं. उन्होंने आयोग पर गिनती में धांधली का आरोप लगाया है.
विज्ञापन
महाली ने बताया कि ऐसे कई कारण है जिसको लेकर निर्वाचन आयोग की विश्वसनीयता पर सवाल उठ रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब तक रिकाउंटिंग नहीं होती है तब तक धरने पर बैठे रहेंगे. उन्होंने कहा कि आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में कम मतदान होने के बाद भी उनके विरोधी को अधिक मतों से जीत घोषित किया गया जो एक साजिश है. उन्होंने बताया कि निर्वाचन पदाधिकारी को बार-बार अनुरोध करने के बाद भी उनकी मांग को नहीं मानी गई है जो सरासर नाइंसाफी है.
विज्ञापन