खरसावां: चौथे राउंड के मतों की गिनती के बाद खरसावां विधानसभा सीट से झामुम प्रत्याशी दशरथ गागरे अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के सोनाराम बोदरा से 13466 मतों से आगे चल रहे हैं.
विज्ञापन
चौथे राउंड की समाप्ति के बाद दशरथ गागराई को कुल 26441 मत प्राप्त हुए हैं, जबकि भाजपा के सोनाराम बोदरा को 12975 मत मिले हैं. मतों की गिनती जा रही है.
विज्ञापन