खरसावां/ Ajay Kumar जनहित संघर्ष समिति गोपालपुर, बड़ाबाम्बो की ओर से आगामी एक दिसंबर से तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इसमें कुल 48 टीमों के हिस्सा लेने की संभावना है. इसकी जानकारी समिति के अध्यक्ष चिंतामणि महतो ने दी.
विज्ञापन
गुरुवार को एक प्रेस कांफ्रेंस कर उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता 1 दिसंबर से शुरू होगी, जबकि 3 दिसंबर को इस फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन होगा. फुटबॉल प्रतियोगिता में पुरस्कार स्वरूप विजेता को 80 हजार, उपविजेता को 50 हजार एवं तीसरे स्थान पर रहनेवाली टीम को 30 हजार रुपए नगद राशि देकर पुरस्कृत किया जाएगा. जबकि चौथे स्थान से लेकर छठे स्थान पर रहे टीमों को 15- 15 हजार रुपए नगद राशि देकर पुरस्कृत किया जाएगा.
विज्ञापन