गया/ Pradeep Ranjan भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के सह प्रभारी डॉ. मनीष पंकज मिश्रा सहित भाजपा नेताओं ने भारतीय महिला हॉकी टीम की शानदार जीत पर खुशी जताई है. साथ ही हार्दिक बधाई भी दी है. भारतीय महिला हॉकी टीम ने एशियाई हॉकी चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में चीन को हराकर इतिहास रच दिया है. यह जीत भारतीय हॉकी की एक नई दिशा और संभावनाओं का प्रतीक है.
इस अवसर पर डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने कहा कि भारतीय महिला हॉकी टीम ने इस महत्वपूर्ण मैच में जिस प्रकार का संघर्ष और समर्पण दिखाया, वह देश के सभी नागरिकों के लिए गर्व का विषय है. उन्होंने टीम की सभी सदस्यों को बधाई दी और उनकी कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प को सराहा. डॉ. मिश्रा ने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा खेलों को प्रोत्साहित करने और खिलाड़ियों को सर्वोत्तम सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है.
वही भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता ने इस शानदार जीत को ऐतिहासिक भारतीय खेल जगत में महिला खिलाड़ियों के प्रति सम्मान और प्रोत्साहन को बढ़ाने की बात कही. नेताओं ने भारतीय हॉकी संघ और खिलाड़ियों के कोचिंग स्टाफ की मेहनत की सराहना की, जिन्होंने इस जीत को संभव बनाने में अहम भूमिका निभाई. यह जीत न केवल भारतीय महिला हॉकी के लिए, बल्कि सम्पूर्ण देश के लिए गर्व का क्षण है. इस जीत ने भारतीय खेलों में महिलाओं के योगदान को एक नया आयाम दिया है और अन्य खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है. सभी भाजपा नेताओं ने टीम के सभी खिलाड़ियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. बधाई और शुभकामना देने वालों में जिला मीडिया प्रभारी संतोष ठाकुर, भाजपा नेता राणा रणजीत सिंह, सुनील बंबईया, सहकारिता मंच के जिला अध्यक्ष मुन्ना लाल पाठक, नमामि गंगे के सह संयोजक धनंजय पांडे, मंटू कुमार, बबलू गुप्ता सहित कई लोग शामिल हुए.