DESK एक तरफ झारखंड के 38 सीटों पर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत बुधवार को वोट डाले जा रहे हैं दूसरी तरफ लातेहार जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र के लात जंगल के पास बीती रात उग्रवादियों ने पांच हाईवा को आग के हवाले कर दिया. जिससे इलाके में दहशत का माहौल है.
मिली जानकारी के अनुसार उक्त हाईवा डीवीसी द्वारा संचालित तुबेद कोल माइंस से कोयला ट्रांसपोर्टिंग के लिए जा रहे थे. घटना में सभी हाईवा पूरी तरह से जलकर खाक हो गए. उग्रवादियों ने चालकों के साथ मारपीट भी की और फायरिंग भी किया. चालकों ने बताया कि 10- 12 की संख्या में उग्रवादी पहुंचे और हाईवा को रोक लिया. सभी चालकों को नीचे उतारा और उनके साथ मारपीट की इसके बाद सभी वाहनों को आग लगाकर चले गए. दहशत बनाने के लिए अपराधियों ने करीब 15 से 20 राउंड फायर भी किया है. जेपीसी (झारखंड प्रस्तुत कमिटी) नामक उग्रवादी संगठन ने पर्चा छोड़कर घटना की जिम्मेदारी ली है. हाईवा चालकों ने बताया कि हमलोग कुसमाही साइडिंग से कोयला अनलोड कर तुबेद कोल माइंस लौट रहे थे तभी यह घटना हुई. इधर, घटना की सूचना मिलते ही हेरहंज पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने मौके से कई खोखा बरामद किया है. माना जा रहा है कि लेवी को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है.