आदित्यपुर: मंगलवार को गुप्त सूचना पर आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने गम्हरिया प्रखंड परिसर में छापेमारी कर हिस्ट्रीशीटर अपराधी बाबू दास के घर पर खड़े एक बोलेरो जब्त किया है. जांच करने पर उसका नम्बर प्लेट, चेचिस नम्बर और इंजन नम्बर अलग- अलग पाया गया. जिसे जब्त कर थाना ले गए है. आगे की जांच जारी है.
बताया जा रहा है कि थाना प्रभारी को गुप्त सूचना मिली थी कि बाबू दास के घर के बाहर दो बोलेरो खड़ा है जिसमें एक का नंबर प्लेट, इंजन और चेचिस नंबर अलग- अलग है. जिसके बाद थाना प्रभारी ने फौरन गम्हरिया प्रखंड परिसर स्थित बाबू दास के सरकारी मकान में दबिश दी. मालूम हो कि बाबू दास अवैध रूप से सरकारी मकान को कब्जा कर रह रहा है. इससे पूर्व तत्कालीन बीडीओ मारुति मिंज ने नोटिस जारी कर उक्त मकान को खाली करने का निर्देश दिया था, मगर अपने राजीतिक रसूख के कारण बाबू दास ने मकान को खाली नहीं किया और उसी में रह रहा है. बाबू पूर्व में गोली चालन की घटना में जेल भी जा चुका है. इसके अलावे उसके ऊपर कई आपराधिक मामले चल रहे है. फिलहाल पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि गलत नंबर प्लेट, गलत इंजन और चेचिस नम्बर वाली गाड़ी बाबू अपने घर पर क्यों खड़ी कर रखा था और उसकी मंशा क्या थी.