आदित्यपुर: सरायकेला- खरसावां जिले में सोशल मीडिया पर चले खबरों का असर देखने को मिला. जहां सोमवार की शाम आदित्यपुर थाना क्षेत्र के एस टाईप चौक के समीप सड़क पर लावारिस अवस्था में मिले 3.50 लाख रुपए का वारिश का पता चल गया है. सोशल मीडिया पर चली खबरों को देखकर हताश परेशान पैसों के मालिक देर रात थाना पहुंचे और पर्याप्त प्रमाण देकर अपने पैसे लेकर पुलिस, वार्ड 22 के निवर्तमान पार्षद सुधीर सिंह एवं पैसे पुलिस को सौंपने वाले आरजे अभय और अनंगा कर्मकार के प्रति आभार जताया.
दरअसल मानगो बालिगुमा वास्तु विहार निवासी विपिन कुमार उर्फ राजेश कुमार बिस्टुपुर बैंक में पैसे जमा करने पहुंचे थे. उनके बड़े भाई का एक्सीडेंट हो गया है इस सिलसिले में पैसे का प्रबंध करने निकले थे. इसी क्रम में आदित्यपुर स्थित आनंद इंजीनियरिंग में चेक लेने पहुंचे थे. लौटने के क्रम में बैग से 3.50 लाख गिर गए. जिसे रेडियो जॉकी आरजे अभय और टाटा पावर कर्मी कदमा निवासी आनंगा कर्मकार ने स्थानीय पूर्व पार्षद सुधीर सिंह के सहयोग से पुलिस को सौंप दिया था. जैसे ही विपिन अपने घर पहुंचे और बैग में पैसे नहीं देखा उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. सोशल मीडिया पर चली खबरों के बाद हताश- परेशान वे आदित्यपुर थाना पहुंचे. जहां पुलिस को पैसों से संबंधित पर्याप्त प्रमाण दिया. जिसके बाद थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने जांच अधिकारी राग कुमार सिंह को पैसों से संबंधित साक्ष्यों की जांच कर पैसे वापस करने के निर्देश दिए. उसके बाद पूर्व पार्षद सुधीर सिंह एवं मुकेश शर्मा नमक व्यक्ति की मौजूदगी में विपिन कुमार को उनके पैसे लौटा दिए. विपिन ने सभी का आभार जताया.
देखें पूरी घटना