सोनुआ/ Jayant Pramanik वनवासी कल्याण केंद्र, झारखंड की संबद्ध शैक्षिक इकाई श्रीहरि वनवासी विकास समिति, रांची द्वारा संचालित सोनुआ प्रखण्ड के दीनदयाल शिशु विद्या मंदिर निश्चिंतपुर में शनिवार को जनजातीय गौरव दिवस मनाया गया. इस दौरान छात्र- छात्राओं द्वारा घोष के धुन के साथ प्रभातफेरी निकाला गया. इसका विधिवत उद्घाटन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांतीय सेवा प्रमुख मोहन कच्छप, प्रांतीय ग्राम विकास प्रमुख प्रदीप कुमार महतो, प्रांतीय छात्रावास प्रमुख विद्यापति प्रधान, वनवासी कल्याण केन्द्र प. सिंहभूम जिला समिति के अध्यक्ष राय पूर्ति, जिला संगठन मंत्री बाबूलाल पान, प्रधानाचार्य ब्रजेश कुमार की संयुक्त उपस्थिति में भगवान बिरसा मुंडा के तस्वीर के समक्ष माल्यार्पण और पुष्पार्चन कर किया गया.
इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में मोहन कच्छप ने जनजातीय गौरव दिवस के बारे में विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला. इस अवसर पर विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने रंगोली प्रतियोगिता, चित्रांकन प्रतियोगिता, गणित रेस, बैलून फोड़, बिस्कुट रेस, भाषण प्रतियोगिता, सुई- धागा रेस, कमीज रेस, मेढ़क रेस, रूप सज्जा प्रतियोगिता, में भाग लिया.
मंच का संचालन शिक्षक मनोज भारती ने किया. विद्यालय की छात्राओं ने जनजातीय नृत्य करके सबका मन मोह लिया. धन्यवाद ज्ञापन जिला संगठन मंत्री बाबूलाल पान द्वारा किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक अश्विनी दाश, रमेश महतो, विष्णु दास, गोपेश प्रधान, सुजीत प्रधान, दशरथ दास, प्रीति प्रधान, सरिता प्रधान, सुलेखा महतो, बेबी महतो, तारामनी हांसदा, निर्मला सतपथी, शिल्पा महतो, छात्रावास प्रमुख सनिका मुंडा, विद्यालय के छात्र- छात्राएं और अभिभावक उपस्थित थे. अंत में शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुई. कार्यक्रम बड़ा ही आकर्षक, मनमोहक और आनंददायक वातावरण में सम्पन्न हुआ.