पाकुड़: झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा नेता चम्पाई सोरेन इन दिनों संथाल दौरे पर हैं. जहां वे दूसरे चरण के तहत होने वाले चुनाव को लेकर एनडीए प्रत्याशियों के लिए प्रचार- प्रसार कर रहे हैं. इसी कड़ी में चंपाई ने शनिवार को लिट्टीपाड़ा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी बाबुधन मुर्मु के पक्ष में एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित किया और कमल के चुनाव निशान पर बटन दबाकर झारखण्ड में एनडीए की सरकार बनाने की अपील की.
बता दें कि अमड़ापाड़ा प्रखण्ड के फतेहपुर फुटबॉल मैदान में आयोजित्त चुनावी सभा मे पूर्व सीएम चम्पाई सोरेन ने हेमंत सरकार पर संथालपरगना के साथ भेदभाव करने और आदिवासियो का अस्तित्व संकट में डालने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि इस बार की लड़ाई संथालपरगना को बचाने, भ्रष्टाचार को खत्म करने, आदिवासियों के अस्तित्व एवं संस्कृति को बचाने की है और इसके लिए राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार जरूरी है. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी बाबुधन मुर्मु को भारी मतों से जिताने की अपील की. चुनावी सभा को पूर्व सांसद खगेन मुर्मू एवं पूर्व विधायक दिनेश विलियम मराण्डी ने भी सम्बोधित किया.