सरायकेला/ Pramod Singh सरायकेला- खरसावां जिले के तीन विधानसभा सरायकेला, खरसावां और ईचागढ़ का मतदान 13 नवंबर को संपन्न हो चुका है. मतदान के बाद सभी ईवीएम मशीन काशी साहू के स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रख दी गई है. स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए थ्री लेयर सिक्योरिटी प्रोटोकॉल का उपयोग किया गया है. लेकिन सीसीटीवी कैमरे से लैस स्ट्रांग रूम की सुरक्षा को लेकर माननीय को विश्वास नहीं है. यहीं कारण है कि उनके कार्यकर्ता स्ट्रांग रूम के बाहर टेंट लगाकर सुरक्षा में डटे हुए हैं.
विज्ञापन
इस टेंट में सभी जरूरी सुविधाएं कार्यकर्ताओं के लिए मुहैया कराई गई हैं. तीन शिफ्ट में कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है. मालूम हो कि तीनों विधानसभा से चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों का भाग्य इवीएम में लॉक है. जिसे 23 नवंबर को मतगणना के दिन खोला जाएगा.
विज्ञापन