Saraikela Election Desk पुलिस- प्रशासन की सक्रियता और मतदाता जागरूकता अभियान की वजह से इस बार बुधवार को संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में जिले के तीनों विधानसभा सीटों पर बंपर वोटिंग दर्ज की गई. खरसावां विधानसभा में राज्य में सबसे ज्यादा 79.11 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया पिछली बार की तुलना में 6.24 फीसदी अधिक मतदान हुआ जो दर्शाता है कि मतदाताओं ने भय मुक्त होकर लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लिया.
इसी तरह सरायकेला विधानसभा में 72.35 फ़ीसदी मतदान दर्ज किया, गया जो पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में 4.25 फ़ीसदी अधिक है. वहीं ईचागढ़ विधानसभा में 78.28 फ़ीसदी मतदान दर्ज किया गया जो पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में 2.65 प्रतिशत अधिक रहा. तीनों विधानसभा में मतदाताओं ने बंपर वोटिंग कर जाता दिया कि लोकतंत्र के इस महापर्व में उनकी भागीदारी कितनी जरूरी है. सबसे खास बात यह रही की इसमें महिलाओं और युवाओं ने अपनी बड़ी भागीदारी निभाई.
तीनों ही विधानसभा में थी तनाव की स्थिति, पुलिस कप्तान ने एक एक बूथ पर रखा ध्यान
मालूम हो कि इस बार का चुनाव अन्य चुनाव के मुकाबले बेहद ही कठिन और चुनौती पूर्ण था. तीनों ही विधानसभा सीटों पर टकराव की प्रबल संभावना बन रही थी. मगर पुलिस कप्तान मुकेश कुमार लुनायत ने जिस तरह का होमवर्क किया उसका परिणाम यह रहा कि तीनों विधानसभा के किसी भी बूथ से किसी तरह की कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली. बता दे कि तीनों विधानसभा मिलाकर करीब 1055 बूथ बनाए गए थे. इसमें नक्सल प्रभावित क्षेत्र भी शामिल थे. सबसे ज्यादा तनावपूर्ण स्थिति ईचागढ़ को लेकर बन रही थी, मगर एसपी ने अपने कुशल निर्देशन में सभी तरह के संभावनाओं और आशंकाओं को टाल दिया. इसमें उनके सभी थानेदारों की भूमिका सराहनी रही. इसके अलावा दोनों एसडीपीओ, हेडक्वार्टर डीएसपी, ट्रैफिक इंस्पेक्टर और जिले में मौजूद अन्य रिजर्व इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारियों ने भी बेहतर काम किया. एसपी ने बताया कि उन्हें जो भी संसाधन मिले उनका उनकी क्षमताओं के हिसाब से प्रयोग किया. उन्होंने जिले के सभी मतदाताओं, राजनीतिक दलों एवं मतदानकर्मियों के प्रति आभार जताया और कहा कि सभी की भागीदारी से शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ. अब हमारा फोकस ईवीएम सेंटर की सुरक्षा और शांतिपूर्ण मतगणना संपन्न कराना है.