सरायकेला: सरायकेला विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने बुधवार को सपरिवार अपने मताधिकार का प्रयोग किया. गम्हरिया प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय जिलिंगोंड़ा के बूथ संख्या 220 में उन्होंने मतदान किया और राज्य के लोगों से लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की.
वही चंपई सोरेन ने राज्य में प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा- एनडीए की सरकार बनने का दावा किया. इस बार उनके पौत्र और घाटशिला विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन के पुत्र वीर सोरेन ने पहली बार मतदान किया. उन्होंने भी भाजपा के जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि उनके दादा ने मुख्यमंत्री रहते राज्य का काफी विकास किया. शिक्षा, स्वास्थ्य सिंचाई हर क्षेत्र में उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई. इस क्षेत्र का भी काफी विकास हुआ है. वही राजनीति में जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि फिलहाल मेरी यात्रा अभी शुरू हुई है. भविष्य में क्या होगा यह तय नहीं किया है.